प्रयागराज:स्थानीय सोरांव मेजा के सार्वजनिक मैदान पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय प्रोफेसर प्रेमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित “राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबाल प्रतियोगिता” संपन्न हुई।प्रतियोगिता के सभी मैच लीग कम नॉकआउट पद्धति के आधार पर संचालित किए गए।उक्त प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच में जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली ने मेरठ आर्मी की टीम को कड़े मुकाबले के साथ 25-22,23-25,25-20,25-18 और 15-12 अंकों से हराकर स्वर्गीय प्रेमानंद स्मारक ट्राफी जीत ली। इसके पूर्व खेले गए अन्य लीग मैचों में स्पोर्ट्स हॉस्टल म्योहॉल ने स्टेडियम प्रयागराज को 25-19 और 25-17 अंको से हराया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जाट रेजिमेंट बरेली को 25-17,26-24 और 25-23 अंको से हराया। पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय ने हॉस्टल प्रयागराज को 25-23 और 25-22 अंको से हराया। जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 29-27 और 26-24 अंको से हराया। भदोही ने मिर्ज़ापुर को 25-23 और 25-18 अंको से हराया। स्टेडियम प्रयागराज ने भदोही को 25-22 और 25-23 अंको से हराया। गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 25-17,22-25 और 18-25 अंकों से हराया। रामशिरोमणि सिंह,प्रभाकर चौबे,धनंजय राय,सतेंद्र पांडेय,प्रभात राय ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि द्वारा विजेता/उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक बाबा ओझा द्वारा विजेता टीम बरेली को 11000 एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा उपविजेता टीम के 5100 रुपए प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के व्यवस्थापक राजेश द्विवेदी द्वारा गाजियाबाद की टीम को 2100 रुपए विजेता टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक बाबा ओझा एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने मा.मुख्यअतिथि महोदय का स्वागत करते हुए अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। उक्त अवसर पर प्रतियोगिता के व्यवस्थापक राजेश द्विवेदी,आर.पी.शुक्ला,रुद्रमणि द्विवेदी,वाई.एन सिंह,ठाकुर सिंह,पंकज द्विवेदी,शिवेश द्विवेदी,केपी सिंह,विनय द्विवेदी,विनोद शुक्ला,अंशु सिंह,अखिलेश द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ई.नीरज शुक्ला ने किया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...