प्रयागराज। नवयुग कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा, भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर मं जुला उपाध्याय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह रैली राजेंद्र नगर से होती हुई रानीपुर ,डीएवी पीजी कॉलेज तथा नाका हिंडोला होते हुए महाविद्यालय परिसर पहुंची स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा “इस चुनाव में कीजिये अपने मत का दान “इस मधुर गीत से एवं सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ,पहले मतदान फिर जलपान, युवा शक्ति के तीन हैं काम शिक्षा ,सेवा और मतदान ,मतदान लोकतंत्र की जान, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है ,आदि गगनभेदी नारों के द्वारा क्षेत्र के लोगों को प्रेरित किया गया | मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भव्यरंगोली पोस्टर ,सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण किया गया | रैली भ्रमण से वापस आने के पश्चात महाविद्यालय परिसर में रैली को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि
भारत निर्वाचन आयोग की हमेशा यह कोशिश रहती है कि देश के सभी लोग अपना बहुमूल्य वोट देने बूथ पर जरूर जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व जिसे हम चुनाव कहते हैं इसमें भागीदार बनें और अपना मतदान अवश्य करें इसी में लोकतंत्र की वास्तविक सार्थकता है मतदान हमारा अधिकार भी हैऔर कर्तव्य भी है वहीँ अपने भी वोट डाले तथा घर -परिवार, रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें | हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र की सबसे बडी़ ताकत है आम जनता निर्वाचन आयोग की हमेशा यह कोशिश रहती है कि देश के सभी लोग अपना बहुमूल्य वोट देने जरूर जाएं इसी में लोकतंत्र कीसार्थकता है|मेजर मनमीत कौर सोढी ने कहा कि मतदाताओं को लोभ -लालच ,जाति- पाति, धर्म ,आदि से ऊपर उठकर सही नेता चुनना चाहिए |कार्य क्रम अधिकारी डाॅ० वन्दना द्विवेदी ने भी स्वयंसेवी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मत की आहुति डालकर लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाएं तथा पुण्य के भागीदार बने |कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीतू सिंह ने कहा कि एक एक वोट बहुत कीमती होता है इसलिए अपने मत का प्रयोग सही नेता को चुनने में अवश्य करना चाहिए डाॅ० प्रतिमा घोष एवं डाॅ० नेहा अग्रवाल ने भी छात्राओं से आग्रह किया कि जब मतदाता जागरूक बनेगा तभी वह अपने मताधिकार का भी सही प्रयोग कर पायेगा |इस अवसर पर डाॅ० संगीता कोतवाल डाॅ० सीमा सरकार डाॅ० ऋषभ मिश्र आदि सम्मानित प्रवक्ता गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे|