प्रयागराज। अवन्तिका विकास समिति के तत्वावधान मे आयोजित बैठक यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार के संयोजकत्व मे संगम पार्क पीडीए कालोनी नैनी मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एन पी मिश्रा एवं संचालन बद्री प्रसाद मिश्र ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गजेन्द्र सिंह ने कहाकि आधी अधूरी नाली की खुदाई के कारण उत्पन्न पानी निकासी की गम्मीर समस्या, बिना टाइमर के दिन मे भी जलती स्ट्रीट लाइटे, गलियो मे नियमित सफाई का अभाव, बहुत ही धीमी गति से हो रहा पार्को का सौन्दर्यीकरण, पार्को मे हो रहे अतिक्रमण,आदि जटिल समस्यायें नगर निगम के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहाकि जागरूकता एवं एकता से ही समस्याओं का समाधान सम्भव है।
बैठक मे नारायण सिंह, बीपी गुप्ता, राजू पाण्डे,एस एल विश्वकर्मा, सुनील श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, गंगा प्रसाद ठाकुर, मीना जायसवाल, अनीता केसरवानी, जे डी चटर्जी आदि ने अघोषित विद्युत कटौती सहित कालोनी मे व्याप्त समस्याओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सम्यक समाधान हेतु प्रशासन को सचेत करते हुए लोगों मे एकता एवं सजगता की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक मे सर्वश्री राजेश शुक्ला, हरिकृष्ण मिश्रा, सुधीर पाण्डेय, वीपी गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, आशीष पटेल, अंश मिश्रा, विजयानन्द शुक्ला आदि उपस्थित रहे।.