*पुलिस ने मारा छापा तो नकली चोकर और नन्दी ब्रांड का सैकड़ों नकली बोरा हुआ बरामद*
*छापे के दौरान गोदाम संचालक हुआ फरार, मुंशी को पुलिस ने लिया हिरासत में*
*इकावो एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ने घूरपुर थाने में दर्ज कराया था मुकदमा*
प्रयागराज।
जसरा बाजार के एक पशु आहार गोदाम में नन्दी ब्रांड का नकली चोकर पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। घूरपुर थाना पुलिस ने रविवार को जसरा बाजार में स्थित गोदाम में छापा मार कर नन्दी ब्रांड का नकली चोकर, असली और नकली बोरा के साथ ही अन्य सामान बरामद किया। गोदाम संचालक मौके से नदारद था। बरामद सामान कब्जे में लेकर पुलिस ने गोदाम के मुंसी को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं गोदाम संचालक वरूण केसरवानी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इकावो एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इण्डस्ट्रियल एरिया नैनी के मैनेजर अनिल कुमार ने घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
इकावो एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अनिल कुमार ने घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि इकावो एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नन्दी ब्रांड का आटा, मैदा व चोकर का उत्पादन किया जाता है, जिसकी बाजार में काफी ख्याति है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार में नवीन ट्रेडर्स के मालिक वरूण केसरवानी द्वारा जसरा बाजार में ही कपिला पशु आहार वाली दुकान और गोदाम में नन्दी ब्रांड के चोकर की फर्जी बोरी छपवाकर बाजार में धोखाधड़ी की जा रही है। पत्थर का पाउडर, भूंसी आदि मिलाकर नकली चोकर बाजार में नन्दी चोकर के नाम से बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से नन्दी ब्रांड की ख्याति प्रभावित हो रही है। जिसका उपभोक्ताओं के बीच में काफी नाम और विश्वास है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद घूरपुर थाने की पुलिस टीम ने जसरा बाजार में स्टेट बैंक के पहले सुमनन ट्रेडर्स सरिया सीमेंट के दुकान के बगल कपिला पशु आहार के दुकान मालिक वरूण केसरवानी उर्फ छोटू के गोदाम पर छापा मारा। जहां गोदाम का मालिक वरूण केसरवानी नहीं मिला। परिवार के लोग मौजूद रहे, जिनके सामने गोदाम से नन्दी ब्रांड की आईएसओ नम्बर सहित 188 नई बोरी, एक बोरी असली नन्दी ब्रांड भरा हुआ चोकर, एक बोरी आधी भरी हुई मिक्स चोकर बंधा हुआ, एक बोरी नन्दी ब्रांड नकली भरा हुआ चोकर, एक बोरी सिलाई मशीन, एक कांटा, 528 खाली बोरी यूज की गई असली नन्दी ब्रांड की, एक बोरी सफेद पाउडर, नन्दी ब्रांड का चोकर भरा 10 पैकेट खुला, 45 पैकेट पैक चोकर, 15 बोरी मोटा चोकर मिलावटी पैक आदि बरामद किया गया। बरामद सामानों को पुलिस द्वारा सील किया गया। वहीं मौके पर मौजूद मुंशी को हिरासत में लिया गया। गोदाम का मालिक मौके पर नहीं मिला। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।