जल संकट के समाधान हेतु तत्काल ट्यूबवेल की रीबोरिंग की जाए -किरन दिलीप जायसवाल

प्रयागराज।वरिष्ठ पार्षद एवं नगर निगम में भाजपा की मुख्य सचेतक दिलीप किरन  जयसवाल ने जल संस्थान के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मीकि से नेता नगर में पानी की समस्या के समाधान हेतु तत्काल ट्यूबवेल रीबोरिंग की मांग की है उन्होंने कहा कि नई बस्ती नेता नगर दुर्गा पूजा पार्क के ट्यूबवेल के फेल हो जाने से नई बस्ती नेता नगर क्षेत्र लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं  आगे कहा कि जल संस्थान के महाप्रबंधक के द्वारा कहा गया कि जहां 20 बोर हो ना हो उस जगह को चयनित कर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिखा दीजिए मैंने 2 दिन पूर्व ट्यूबेल रिबोरिंग के लिए बोरिंग के लिए अधिशासी अभियंता  संघ भूसन्   एवं अवर अभियंता  आशीष यादव  को डॉ कौशल स्कूल के सामने मैदान में ट्यूबवेल लगाने हेतु स्थान दिखा दिया गया है  पार्षद ने जल संस्थान के  महाप्रबंधक से अनुरोध है किया है कि डॉ कौशल स्कूल के सामने मैदान में ट्यूबवेल की बोरिंग कार्य्  तत्काल शुरू कराया जाए ताकि क्षेत्रीय लोगों को पानी की समस्या के संकट का समाधान हो सके !

Related posts

Leave a Comment