प्रयागराज । कोरांव ,संजीवनी ट्रस्ट और डाबर इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत,संसारपुर,में श्री जगदेव डिग्री कॉलेज में किसानो का प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा पौध रोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा कुमुद दुबे,वरिष्ठ वानिकी वैज्ञानिक,भारत सरकार थी. विशिष्ट अतिथि के रूप में डा हरबंस सिंह,प्रधान वैज्ञानिक,डाबर इंडिया लिमिटेड थे।तथा श्रीमती आरती कोल,भाजपा नेत्री विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान,महुली मुरारी लाल मौर्य ने किया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नेवारियापाल,संसारपुर,अंतरेजी,महुली,बैठकवावा के लगभग दो सौ किसानो एवं महिलाओं ने सहभागिता किया।मुख्य अतिथि डा कुमुद दुबे ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का हमरे ऊपर बहुत बुरा असर पड़ रहा है,तापमान में वृद्धि होना,असमय वर्षा होना इसके मुख्य कारण है।यदि इससे बचना है तो हमे अधिक से अधिक पौध रोपण करना चाहिए. साथ ही वर्षा जल संचयन भी करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि डा हरबंस सिंह ,प्रधान वैज्ञानिक डाबर इंडिया लिमिटेड ने किसानो को औषधीय पौधो के रोपण करने,खेती करने तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान किया. उन्होंने बताया की संजीवनी ट्रस्ट और डाबर इंडिया लिमिटेड मिलकर कोरांव ब्लॉक में प्रतिवर्ष पच्चीस हजार औषधीय पौधो का रोपण किसानो के यहां निःशुल्क करेंगे साथ ही बाय बैक क्रय भी करेंगे।भाजपा नेत्री आरती कोल ने सभी किसानो से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने तथा व्यवसायिक कृषि,स्वावलबन करने पर जोर दिया।उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजीवनी ट्रस्ट के सचिव श्री उदित नारायण शुक्ल ने सभी किसानो को बागवानी करने, मौन पालन करने,रेशम की खेती करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा किसान भाई अपना बाग लगाए अच्छे किस्म के फलदार पौधे,औषधीय पौधे हम उपलब्ध कराएंगे. ग्राम प्रधान महुली श्री मुरारी लाल मौर्य ने सभी किसानो एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।अंत में सभी अतिथियों एवं किसानो के द्वारा डिग्री कॉलेज में पौधरोपण किया गया. डाबर द्वारा उपस्थित सभी किसानो को निःशुल्क पौधे वितरित किया गया. कार्यक्रम में आर एस पाल, महेंद्र कुमार,रामाराम पाण्डे, सूर्यवली पाण्डे,अरूणा द्विवेदी, सुरेश तिवारी, कौशलेष तिवारी,सिद्धार्थ पाण्डे,सिद्धार्थ शुक्ला,विवेक पांडे सहित दो सौ किसान उपस्थित थे।