जलकल विभाग खुशरूबाग कैम्पस में अमृत मित्रों (SHGs महिलाओं) की ट्रेनिंग आयोजित

प्रयागराज ।  अमृत 2.0 एवं डे-एन यू एल एम के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहों द्वारा जोन-1/2/3/4/5 एवं 6 के वार्डों से पेयजल जल नमूनों का ओ०टी० परीक्षण किया जाना है जिसके लिये  दिनांक 29.02.2024 को जलकल विभाग खुशरूबाग कैम्पस में अमृत मित्रों (SHGs महिलाओं) की ट्रेनिंग आयोजित की गयी जिसमें सभी SHGs महिलाओं को पेयजल परीक्षण की जानकारी दी गयी ताकि माह मार्च, 2024 से नगर के सभी वार्डों में पेयजल परीक्षण कराया जा सके।”

Related posts

Leave a Comment