जर्मनी में श्रमिकों की हड़ताल, रेल व हवाई यात्रा ठप,

सोमवार को जर्मनी में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल के कारण ट्रेनें, विमान और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप रहीं। दरअसल, मुद्रास्फीति की दर बढ़ने का असर वेतन और महंगाई पर पड़ा है। इसके विरोध में श्रमिक संघों ने हड़ताल का आह्वान किया। 24 घंटे के वाकआउट ने रेल, जहाज व कार्गो परिवहन को भी प्रभावित किया। बंदरगाहों और जलमार्गों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए।

Related posts

Leave a Comment