जय चित्रांश आंदोलन में उमड़ा कायस्थों का हुजूम

टिकट न मिलने की स्थिति में अपने प्रत्याशी लड़ाएगा कायस्थ समाज

नौ सदस्यीय कायस्थ समिति का भी गठन

प्रयागराज।

            रविवार को रामबाग स्टेशन के सामने सेवा समिति के परिसर में श्री गोविंद खरे के संयोजन एवं श्री नीरज सिन्हा के संचालन में जय चित्रांश आंदोलन कायस्थ स्वाभिमान संघर्ष की विशाल कार्यकर्ता बैठक हुई जिसमें हजारों कायस्थजन ने बड़े उत्साह से सहभागिता की ।
       बैठक के अंत में सर्वसम्मति से कुछ प्रस्ताव पारित किए गए। वक्ताओं ने कहा की प्रयागराज की तीन विधानसभा सीटों शहर उत्तरी, शहर पश्चिमी एवं शहर दक्षिणी सहित उत्तर प्रदेश की 36 सीटों में हमारी बड़ी संख्या होने के कारण हम जीतने की स्थिति में है।
      वक्ताओ ने कहा कि प्रयागराज के लगभग 3:30 लाख कायस्थ मतदाताओं को मिलाकर उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ पचहतर लाख कायस्थ मतदाता हैं जो 36 विधानसभा सीटों पर विजयश्री प्राप्त करने के अतिरिक्त 100 विधानसभाओं में निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं । इसके अलावा महत्वपूर्ण है कि प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर हम किसी भी राजनीतिक दल के विपरीत मतदान करके परिणामों में उलटफेर कर सकते हैं।
     सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि कोई भी राजनीतिक दल हमारे समाज के जन सामान्य से संबंध रखने वाले कायस्थ प्रत्याशी को टिकट देता है तो हम सब पूरे प्रदेश में उस राजनीतिक दल को वोट व सपोर्ट करेंगे ।
      यह भी प्रस्ताव किया गया कि यदि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा हमारे समाज के जुझारू नेताओं को जो जमीन से जुड़े हुए हैं यदि टिकट नहीं दिया जाता है तो तो कायस्थ समाज बाध्य होकर अपने प्रत्याशी लड़ायेगा और विजय श्री के लिए सघन प्रयास करेगा ।
      इस अवसर पर उपस्थित कायस्थ समाज के लोगों ने कायस्थ समाज के राजनीतिक व सामाजिक निर्णय लेने के लिए एक शक्तिशाली नौ सदस्यीय कायस्थ समिति का भी गठन किया है, जिसके सदस्य निम्न प्रकार हैं
(1) श्री गोविंद खरे ,संयोजक
(2) श्री प्रशांत श्रीवास्तव,सचेतक
(3)श्री दिलीप श्रीवास्तव,एडवोकेट
(4)श्री राजेश श्रीवास्तव,सिराथू
(5)जितेंद्र वर्मा आलोक
(6) श्री पवन शंकर श्रीवास्तव,एडवोकेट
 (7)श्री रमेश श्रीवास्तव बीडीसी
(8)श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं
(9)श्रीमती रतन श्रीवास्तव
 कायस्थ समिति के सदस्य चुने गए।
      कायस्थ समिति को अपनी बैठकों में विषयविशेष हेतु आवश्यकतानुसार अन्य कायस्थ को भी निमंत्रित करने का अधिकार होगा।
      बैठक मे श्रीमति अनीता श्रीवास्तव,श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव, श्री अरुण श्रीवास्तव नेताजी श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री राजेश श्रीवास्तव श्री आलोक कुमार, श्री पवन शंकर श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव श्री सतीश श्रीवास्तव ,श्री सुशील श्रीवास्तव श्री एवं श्री संजय कुंडा इत्यादि ने अपने विचार रखे।
          इस अवसर पर सर्वश्री कुमार नारायण, डा०सुशील सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव धुन्नू भईया, निशीथ वर्मा आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment