जारी यमुना पार से प्रमोद बाबू झा, वायु सेवा से सेवानिवृत भारतीय जनता पार्टी के नेता आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला गुरुजी का यमुनापार के गांव गांव सघन जनसंपर्क अभियान चालू है नैनी क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर में आयोजित श्री मद भागवत कथा समारोह में आज आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला ( गुरु जी) शामिल हुए, जिसमे सर्वप्रथम गुरु जी ने कथा व्यास परम पूज्य आचार्य अमित कुमार शुक्ल को माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किए,तत्पश्चात कथा वाचक परम पूज्य महराज जी ने गुरु जी को माला पहनाकर सम्मानित किया,कथा समारोह में नैनी क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं मौजूद रही उधर कोरांव विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल से आज आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला ( गुरु जी) ने मुलाकात की, और उनके साथ प्रयागराज क्षेत्र की राजनैतिक चर्चा भी विस्तार पूर्वक किया गया l
उधर आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला ( गुरु जी) नैनी क्षेत्र में नीरज तिवारी (मंडल संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा) (तिवारी जी बक्सा वाले) से उनके आवास पर मुलाकात की, और उनके साथ प्रयागराज क्षेत्र की राजनैतिक चर्चा भी विस्तार पूर्वक किया गया, इस दौरान अनेक संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहे l इस दौरान लोगो ने 2024लोकसभा चुनाव मे गुरू जी को भाजपा प्रत्यासी वनाने की माग किया