नारीबारी से प्रमोद बाबू झा,
विकास के लिए अपने जमाने के ख्याति प्राप्त स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जिनके द्वारा जमुना पार में न केवल किसानों की सुविधा के लिए नहरों का जाल बिछाया गया बल्कि नैनी में औद्योगिक इकाई आईटीआई कंपनी सहित अनेक कार्यक्रम स्व हेमवती नंदन बहुगुणा के द्वारा किए गए और वर्तमान सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी अपने पिता के पद चिन्ह पर चलते हुए समाज के हर वर्ग को पी एम मोदी और उप्र के सी एम योगी के विकास कार्यक्रम को मुहैया कराते हुए समर्पित रही है उक्त बातें शंकरगढ़ क्षेत्र के अर्कनाथ ठाकुर नेताजी ने कही उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश को देखते हुए भाजपा के द्वारा यदि डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी को इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से पुनः टिकट प्रदान किया गया तो निश्चय ही पिछले बार से भी ज्यादा इस बार ऐतिहासिक विजय होगी उन्होंने कहा कि करछना मजा कोराव बारा सहित शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में जितने कार्यकर्ता और समर्थक डा रीता बहुगुणा के है उतना किसी नेता के पास नही है लोगों की मांग है कि डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाया जाए इस दौरान संत प्रसाद पांडे डा गुलाम मुस्तफा चंद्र मणि मिश्र सहित लोग मौजूद रहे
(3) जल निगम की पाइप टूटने से रास्ते में भर रहा पानी विभागीय कर्मचारी मौन
नारी-बारी प्रमोद बाबू झा ,नारीबारी सुरबल चंदेल अंतर्गत नारीबारी से शंकरगढ़ रोड राजा पटेल मिश्रीलाल गुप्ता के मंदिर के बगल मे जल निगम की पाइप लाइन टूटने से मनोज कुमार विनोद विश्वकर्मा सहित ग्रामीणों का कहना है की पानी बहने से आवागमन प्रभावित हो रहा है जबकि पानी व्यर्थ में बह रहा है जल निगम में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इस संदर्भ में प्रधान राम प्रकाश सिंह ने वताया कि शिकायत की गई है उन्होने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल टूटी पाइप को सुधारना जरूरी वताया
(4)पुलिया निर्माण में लापरवाही, पानी के लिए परेशान जनता*