यमुनापार से प्रमोद बाबू झा, जमुना पार के विकास और समाज के हर वर्ग को एकजुट रखने में हम और हमारे कार्यकर्ता कभी भी पीछे नहीं रहेंगे उक्त बातें इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने कहीं जमुना पार के घूरपुर भीटा नगरबार से लेकर जसरा के नौढिया तरहार के अनेक गांवों में भ्रमण करने के दौरान उन्होंने कहा कि जमुना पार के लोगों के प्रति हमारे पिता कुंवर रेवती रमण सिंह सदैव समर्पित रहे हैं और उन्हीं के आदर्शों को आत्मसात करते हुए मैं भी इस बार इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वतौर जनता के बीच में आया हूं उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता चाहे वह कांग्रेस के हो समाजवादी पार्टी को हो वह हमारे परिवार के सदस्य हैं और मैं पूरे जमुना पार के लोगों को अपने परिवार और घर का सदस्य मानता हू उन्होंने कहा कि लोगों के विकास का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से ठप रहा है इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से जो भी सांसद हुए हुए अपने चहेते और अपने खास लोगों को ही शासन की विकास का लाभ दिया इसी को ध्यान में रखते हुए हमारा संकल्प है कि समाज के हर वर्ग को बगैर किसी भेदभाव सामाजिक जागरूकता के तहत शासन की विकास योजना का लाभ मिले सांसद को वह पहचाने और व उनको सांसद पहचाने इसी भावना के साथ में मै रहा हूं इस मौके पर नारीबारी क्षेत्र के समाजसेवी राघवेंद्र शुक्ला ने कहाकि इस बार लोगो का पूरा खुला समर्थन मिल रहा है इस मोके पर विजय बहादुर सिंह मयंक मिश्रा कामद प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष प्रधान शंकरगढ़ युवा समाजसेवी कुलदीप मिश्रा एडवोकेट अरविंद मिश्रा सहित क्षेत्र के तमाम लोग उज्जवल रमण सिंह के साथ मौजूद रहे आगे देखना है कि भाजपा से उज्जवल रमण सिंह की जो कड़ी टक्कर माना जा रहा है इसमें वह कितना सफल होते हैं यह आने वाला समय बताएगा
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...