जमीनी विवाद मे आगजनी का आरोप, दी तहरीर

प्रतापगढ़। कोतवाली के अझारा गांव मे विपक्षियों द्वारा जमीनी विवाद मे पीडित के मवेशियो के छप्पर मे रविवार को आगजनी की घटना को लेकर तहरीर दी गई है। गांव के रामराज मिश्र ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका गांव के विपक्षियो से जमीनी विवाद चला आ रहा है। रविवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे आरोपियो ने जबरिया निर्माण करना चाहा तो विरोध जताया। इस पर आरोपियो ने उसके मवेशियों के लिए बनाए गये छप्पर मे आगजनी कर दी गई। विपक्षियो ने शिकायत करने पर गालीगलौज के साथ पीडित को जानलेवा धमकी भी दी है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है, तहरीर की जांच कराई जा रही है, दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

Leave a Comment