हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें करीना कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। 21 सितंबर को 43वां पड़ाव पार कर चुकीं करीना ने जानें जां के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है।बेबो अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी मशहूर रही हैं। जीरो फिगर उनके करियर की सबसे बड़ी हाइलाइट में से एक है। हम आपके लिए करीना कपूर की कुछ ऐसी तस्वीरों को लेकर आए हैं, जब कपूर खानदान की इस शहजादी ने बिकिनी लुक से सनसनी मचा दी थी।अपनी ब्यूटी और कमाल की एक्टिंग के लिये करीना कपूर का नाम काफी जाना जाता है, लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए करीना काफी मशहूर हैं। बात उस दौरान की है जब फिल्म ‘टशन’ में जीरो फिगर में और बिकिनी पहन करीना ने सनसनी मचा दी थी।अपनी हॉटनेस के जरिए एक्ट्रेस ने हर किसी की ध्यान खींचा। इसके बाद साल 2009 अक्षय कुमार की फिल्म ‘कम्बख्त इश्क’ में भी करीना का बिकिनी अवतार देखने को मिला। आलम ये है कि आज भी अपने गॉर्जियस बिकिनी लुक से आए दिन सोशल मीडिया पर पर करीना कपूर कहर बरपाती रहती हैं। साल 2012 में सुपरस्टार सैफ अली खान से शादी के बाद से करीना का अंदाज थोड़ा और बदल गयादो बच्चों की मां होने के बावजूद करीना के ग्लैमरस में कोई कमी नहीं आई है, इसका अनुमान आप अदाकारा की इन फोटो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। फैंस को भी करीना की ये तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आती हैं।
साल 2000 में निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बड़े पर्दे पर अदाकारी की शुरुआत करने वालीं करीना कपूर अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिये तैयार हैं। जन्मदिन के खास अवसर पर करीना की पहली ओटीटी फिल्म ‘जाने जान’ रिलीज हो गई है।
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया दूर रहीं और अब एक साल बाद करीना कपूर किसी फिल्म में नजर आ रही हैं।