जब कटरीना कैफ ने बताई थी अपने दिल की बात, पसंद हैं इन 3 खूबियों वाले मर्द!

साल 2018 में जब प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंध गईं थीं, तब कटरीना कैफ  ने अपने दिल का डर शेयर किया था। कम लोग ये बात जानते हैं कि कटरीना कैफ यानि ‘फियर ऑफ मिसिंग आउट’ की शिकार हैं। एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने बताया था कि वह नहीं चाहती हैं कि उन्हें कोई पीछे छोड़कर चला जाए। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर कोई शादी कर रहा है। और मुझे लग रहा है कि प्लीज मुझे अकेला छोड़कर मत जाओ।’

कटरीना ने बताई थी अपनी ख्वाहिशें

कटरीना कैफ ने कहा, ‘ये कुछ ऐसा है जैसे हर कोई आगे निकला जा रहा है और मैं पीछे रह गई हूं।’ फिल्मफेयर के साथ इसी इंटरव्यू में कटरीना कैफ  ने उन तीन चीजों के बारे में बताया जो किसी पुरुष को उनका ध्यान खींचने के लिए करनी चाहिए। कटरीना कैफ  ने कहा, ‘आप जो भी करना चाहते हैं मुझे उस बारे में पता होना चाहिए। सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत जरूरी है, और शायद उससे अच्छी खुशबू आनी चाहिए।’

करण के शो पर कही थी ये बात

इसी इंटरव्यू में कटरीना कैफ से पूछा गया था कि साल 2019 में वह क्या चाहती हैं? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक बॉयफ्रेंड?’। मालूम हो कि करण जौहर  होस्टेड शो ‘कॉफी विद करण’  में कटरीना कैफ ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें लगता है विकी कौशल और वो स्क्रीन पर साथ में अच्छे लगेंगे।कटरीना कैफ के इसी बयान के बाद से उनके और विकी कौशल के साथ होने की अफवाहें आना शुरू हो गई थीं। धीरे-धीरे इस तरह की और भी चीजें हुईं जिसके बाद फैंस श्योर हो गए कि कहीं न कहीं विकी कौशल भी कटरीना कैफ को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। मालूम हो कि दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के रणथम्बोर में शादी करने जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment