जन चौपल कार्यक्रम में गिनाई गयी सरकार की उपलब्धियां

प्रयागराज । बहरिया,विकास खंड बहरिया के सराय दत्ते गांव में जन चौपाल का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी नें सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा की भाजपा की इस  डबल इंजन की सरकार में गांव के निचले एवं गरीब तबके के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गांव में आवास शौचालय वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मन निधि, आयुष्मान कार्ड राजस्व विभाग संबंधी समस्या तथा गांव में विकास को लेकर खड   खडंजा इंटरलॉकिंग नाली के आदि बुनियादी काम सरकार द्वारा ईमानदारी से किया जा रहा है। विकास कार्य में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो रहा है। योगी आदित्य नाथ के  कुशल नेतृत्व में उत्तर  प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है । गुन्डे माफिया प्रदेश से पलायन कर चुके हैं।  कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण जो अपनी अपनी समस्या को लेकर आये थे अधिकारियों की मौजूदगी में  निस्तारण किया गया।  कार्यक्रम  मे प्रमुख रूप से सुधीर मौर्या, अशोक कुमार मौर्या प्रयोजना निर्देशक, भोला नाथ कनौजिया।, जिला विकास अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, देवकुमार खण्ड विकास  अधिकारी बहरिया, अनिल पटेल,सहायक विकास अधिकारी पचांयत, अभिमन्यु सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरिया, धर्मेन्द्र कुमार मौर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी बहरिया,  के साथ ब्लाक के मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, दयाराम पटेल, राकेश गुप्ता, विकास कुमार, इन्द्र विजय यादव, अंशुमान सिंह, अमित पटेल, सौरभ सिहं ओम प्रकाश, लेखपाल भोलेशकंर अदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment