प्रयागराज। जागृति चौराहा कालिंदीपुरम में एस डब्लू एस आर्ट्स की तरफ से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में “द डांस डे” नाम से एक डांस कंपटीशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें काफी तादाद में छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और बच्चों ने अपने डांस से सबका मन जीत लिया। किसी ने राधाकृष्ण वा सुदामा- कृष्ण के नृत्य से मन मोह लिया। जिसमें प्रथम अनुष्का तिवारी, द्वितीय अर्पिता श्रीवास्तव, तृतीय अरमान को घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ• सुशील कुमार शुक्ला, अशोक कुमार द्विवेदी व श्रवण शुक्ला द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस प्रोग्राम में तकरीबन 100 बच्चे शामिल रहे। “एस डब्लू एस आर्ट्स” के डायरेक्टर साकिब सिद्दीकी ने बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य, खेलकूद व डांस कंपटीशन के जरिए उनके अंदर के टैलेंट को उभारने के लिए एक डांस कम्पटीशन आयोजित किया गया, जिसमें काफी तादाद में लड़के लड़कियां शामिल हुए । प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉ• सुशील कुमार शुक्ल और विशिष्ट अतिथि संजीवनी वेलफेयर सोसायटी के प्रेसीडेंट अशोक कुमार द्विवेदी और श्रवण शुक्ल शामिल रहे । मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि
छोटे – छोटे बच्चों की डांस प्रतिभा काबिले तारीफ है। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिए हुए सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया और राधाकृष्ण स्वरुप में सजे हुए नन्हें – मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ• राहुल शुक्ल ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता साकिब सिद्दीकी ने की। इस अवसर पर अन्नू विश्वकर्मा, मिथलेश विश्वकर्मा, पूनम तिवारी, समरजीत, आदेशिका मिश्रा, विनीत तिवारी और मनोज राजपूत आदि मौजूद रहे।
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर एस डब्लू एस आर्ट्स की तरफ से डांस कम्पटीशन सम्पन्न
