जन्मदिन पर खुशी नही अपितु चिंतन करना चाहिए- राघवाचार्य महाराज

विकाश खंड होलागढ़ के अंतर्गत ग्रामसभा सराय मदन उर्फ चांटी में आचार्य राघवाचार्य महाराज के मुखारबिंद से अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा की वर्षा से समूचा क्षेत्र स्नान कर रहा है।कथा के पांचवे दिन आचार्य के द्वारा श्री कृष्ण के जन्मोपरांत पूतना वध व अनेकानेक राक्षसों के वध सहित कंस वध के बारे बिस्तारपूर्वक कथा का वर्णन किया कथा में यह भी बताया कि भगवान जिसे स्पर्श मात्र कर लेते है उसे बिना भव से पार लगाए छोड़ते नही हैं जैसे पूतना के प्राण हरण करने के बाद उसे भव से पर लगाया इस प्रकार भगवान के शरण में आने वाले जीव को मोक्ष प्रदान होता है।कथा पूर्व प्रधान मंगला प्रसाद शुक्ल पत्नी उमा शुक्ल के साथ उनके भाई सुन रहे हैं सहयोग में समूचा परिवार चंद्रमणि शुक्ल प्रधान पति,प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र हर्ष मणि शुक्ल ,,अशोक शुक्ल,बृजेंद्र पांडेय ,विपुल दुबे, व जंग बहादुर जैसे कई क्षेत्रीय लोग शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment