प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार काशी प्रांत के मिर्जापुर प्रयागराज दो विधानसभाओं के चुनाव संपन्न होने हैं। इसी क्रम में मिर्जापुर व प्रयागराज में एनजीओ प्रकोष्ठ का सम्मेलन संपन्न हुआ। प्रयागराज में रजनीकांत सहसंयोजक ने कहा कि आप सब एनजीओ के स्वयंसेवक सेवा समर्पण के प्रतिमूर्ति हैं, निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना और राष्ट्रहित में आपकी पहल, आपकी साधना प्रशंसनीय है। जनहित में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाने के लिए आपका वंदन है । आज यहां आई हुई सभी एनजीओ का अभिनंदन करते हैं। समाज में ऐसी कई एनजीओ भी हैं, जो सरकार से लाभ तो ले रही हैं अधिकारियों के सहयोग से लेकिन सहयोग देने के नाम पर अपनी असमर्थता व्यक्त करती हैं। ऐसे सभी एनजीओ को चिन्हित करिए, जो समय आने पर हमारा सहयोग नहीं कर रही है, जिससे नेतृत्व को अवगत कराया जा सके। मिर्जापुर में विपिन पाठक संयोजक ने कहा कि हमारी सरकार की कई योजनाएं हैं, उसको अमली जामा पहनाने में आप सब का योगदान अहम है, आपका प्रयास हम सब के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर विपिन पाठक, रजनीकांत श्रीवास्तव, मनजीत सिंह, संतोष सिंह, पवन श्रीवास्तव, कुमारी रिद्धि, हर्ष कुमार, कुमारी ममता, गुंजा, शिखा सिंह, काजल वर्मा, अवनीश कुमार, संजय राजन, देवंती सिंह, आदित्य विश्वकर्मा, कर्मेंद्र तिवारी, हिंदुस्तान युवा उत्थान समिति से श्रीमती इला मोहित कुमार आदि लोगों की संस्थाओं ने सहभागिता किया एवं सबके प्रयास से कार्यक्रम कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...