जनसत्ता दल के पूर्व प्रत्याशी डॉ 0 सुधीर राय के द्वारा हल की गई पीड़ितों की समस्या

होलागढ़/ प्रयागराज।
 प्रयागराज के सोरांव विधानसभा से जन सत्ता दल के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 सुधीर रॉय के द्वारा ग्राम सभा खनीनर मे दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में दोनों पक्षो को आमने सामने बैठाकर विवाद को निस्तारण करवाया गया।दोनों भाइयों का काफी समय से विवाद चल रहा था और तहसील के चक्कर लगाकर थक गए थे ग्रामवशी से लेकर तहसील कर्मी तक समस्या का हल नही निकाल पा रहे थे।परन्तु जब इस विषय की जानकारी सुधीररॉय को हुई तो दोनों भाइयों को आमने सामने करते हुए बड़े ही सहज ढंग से समस्या को निस्तारित करवा दिए।सुधीर  के द्वारा निस्तारित समस्या की चर्चा समूचे।सोरांव क्षेत्र में ब्याप्त है।

Related posts

Leave a Comment