जनपद के 12 गो-आश्रय स्थलों में गौ-धाम उत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में संचालित गौ-आश्रय स्थलों को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु जनपद के 42 गो-आश्रय स्थलों को खनन पट्टा धारको द्वारा गोद लिया गया है तथा वहा पर मूलभूत सुविधाए जैसे बीमार गोवंश तथा छोटे बच्चो के लिये अलग शेड का निर्माण, रात में चौकीदार को रूकने के लिये अलग कमरे का निर्माण तथा पशुआहार (चूनी चोकर) की व्यवस्था में सहयोग करने हेतु कहा गया है। इसी क्रम में जनमानस के सहयोग हेतु जनपद के विभिन्न 12 गो-आश्रय स्थलों में गौ-धाम उत्सव शुक्रवार को मनाया जाना है। गो-आश्रय स्थलों की सूची विकास खण्डवार निम्नानुसार है। क्र०सं० विकास खण्ड का नाम गो-आश्रय स्थल का नाम 1 मेजा
कोहडारघाट,पिपराव 2. कोरांव
बेलहट, बहरैचा माण्डा
मॉकाली गो-आश्रय स्थल माण्डा जसरा ,पाण्डर, गीज,शंकरगढ़ अकवरिया, हण्डिया लाक्षागृह,काड़िहार,घाटमपुर,कौधियारा ,कुल्हड़िया, बहरिया
चक श्याम गौ-धाम उत्सव में अधिक से अधिक जनमानस का सहयोग लेते हुये अधिक से अधिक चारा एवं भूसे का भण्डारण कराना, आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निमार्ण कराना, निर्माण कार्य की नीव रखवाना, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराना, ईयर टैगिंग कराना, सफाई व्यवस्था कराना,पशुओं को नहलाने के लिये पाइप की व्यवस्था कराना, पानी की सप्लाई की व्यवस्था इत्यादि कार्य कराये जाने है।
जनमानस के साथ-साथ जनपद के समस्त सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील की जा रही है कि जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों में अधिक से अधिक भूसा दान करे जिससे की गो-आश्रय स्थलों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment