जनपद के 11 नवनियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया

प्रयागराज ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के अन्तर्गत नवचयनित शिक्षक/शिक्षकाओं को दिनांक 23.10.2020 को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद प्रयागराज में एन0आई0सी0 कक्ष में मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक मेजा श्रीमती नीलम करविया व विधायक बारा डाॅ0 अजय कुमार भारतीय तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 दिव्यकांत शुक्ला, जिला विधालय निरीक्षक आर0एन0 विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा 11 नवनियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, जिनमें सुमन यादव, प्रियंका चैधरी, स्मिता जायसवाल, अमित सिंह, संगीता कुमारी, सीमा, सौरभ कुमार गुप्ता, मनीष कुमार मिश्रा, आकांक्षा सिंह, संजय सिंह व रेनू वर्मा नाम सम्मिलित है। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनपदों के साथ-साथ प्रयागराज जनपद के श्रीमती स्मिता जायसवाल एवं मनीष कुमार मिश्र से वार्ता भी की।

Related posts

Leave a Comment