जनपद का पहला ओरल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर का सांसद ने किया शुभारम्भ

कैंसर के शुरुवाती लक्षण का लग सकेगा पता : केशरी देवी पटेल
दन्त रोग व् ओरल कैंसर स्क्रीनिंग ओ.पी.डी शुरू  : डॉ राजेश सिंह
प्रयागराज । राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दन्त रोग के साथ ही ओरल कैंसर के प्राथमिक उपचार हेतु स्क्रीनिंग सेंटर का शुभारम्भ फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम में किया|
सांसद केसरी देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोगों में तम्बाकू व सिगरेट का निरंतर सेवन उनके मुहं के कैंसर का सबसे बड़ा कारण बन रहा हैं जिसकी सही समय से जानकारी न हो पाने से यह रोग गंभीर व् जानलेवा हो गया है| इस जांच सेंटर के माध्यम से ऐसे लक्षण युक्त मरीजों की जांच कर कैंसर के शुरुवाती लक्षण को पहचाना जा सकता है| जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एन.सी.डी सेल के द्वारा तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है|
डॉ राजेश सिंह प्रभारी अधिकारी एन.सी.डी सेल ने बताया कि दन्त रोग के साथ ही ओरल कैंसर स्क्रीनिंग प्रतिदिन की ओ.पी.डी में होगी जिसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति भी की गयीं हैं| कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार चौरसिया, एन.यू.एच.एम नोडल डॉ. सत्येन राय नोडल प्रभारी डॉ.राजेश सिंह, प्राथमिक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डेंटल सर्जन डॉक्टर मालविका सिंह, डॉक्टर शैलेश मौर्या, डेंटल हाइजीनिस्ट प्रभात चंद्र सुमन लता त्रिपाठी,चन्द्रिका पटेल व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी उपस्थित रहे |

Related posts

Leave a Comment