योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का व्यापारी निर्भय होकर व्यापार कर रहा है -केशव प्रसाद मौर्य
===================
प्रयागराज।अजय इंटरनेशनल होटल सिविल लाइन में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ बालसन स्थित सनातन एकता मिशन की बैठक एवं सारस्वत पैलेस में विधि प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन और पृथ्वी गार्डन सिविल लाइन में व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और भारतीय संस्कृति का डंका बज रहा है और देश की सीमाएं सुरक्षित है उन्होंने आगे कहा कि एक समय ऐसा था उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारी डॉक्टर और समाज का हर व्यक्ति गुंडों और अपराधियों के भय से असुरक्षित था लेकिन आज योगी सरकार में उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है और चतुर्मुखी उत्तर प्रदेश का विकास रूप में हो रहा है उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में जो विकास हो रहा है उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता जनार्दन को देते हैं क्योंकि जनता जनार्दन ने जब विकास का खुशहाली का सुरक्षा का सुशासन का कमल का बटन दबाया तब हमारी सरकार बनी और हमारी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है उन्होंने आगे कहा कि 2017 के बाद प्रयागराज का जो नक्शा आज बदला हुआ दिखाई देता है वह सिर्फ झांकी है पिक्चर पूरी बाकी है जो 2024 में होने वाले महाकुंभ में दिखाई देगा और कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और उसमें सबसे शानदार जीत प्रयागराज नगर निगम का हो ऐसा हमें इतिहास रचना है और कहा कि आने वाले कुंभ के पहले प्रयागराज का उसकी महिमा और गरिमा के अनुरूप सर्वांगीण विकास होगा और कहा की जनता ही भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक है जिसके कारण आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड लहर दौड़ रही है उन्होंने सनातन एकता मिशन के द्वारा आया आयोजित बैठक में कहा कि जब सात्विक शक्ति का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी जैसे एक साधारण व्यक्ति को आशीर्वाद प्राप्त होता है तो वह प्रधानमंत्री बन जाता और मैं आप सभी से अपने अपने पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगता हूं उन्होंने अधिवक्ता सम्मेलन में कहा कि अधिवक्ता साथियों ने भाजपा सरकार की ऐसी पैरवी की अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह सपना देखते रह गए और समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी हो गई और भाजपा के बढ़ते हुए जनाधार को देख सपा की शाहजहांपुर की महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली उन्होंने व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों के कारण बनी है और और समाजवादी पार्टी का गुंडा शासन बंद हुआ और आज उत्तर प्रदेश के व्यापारी निर्भय होकर व्यापार कर रहा है क्योंकि गुंडों माफियाओं को दमन करने वाली उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार है
इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई गुरु प्रसाद मौर्य एमएलसी केपी श्रीवास्तव सुरेंद्र चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह डॉक्टर पूर्व विधायक दीपक पटेल, डॉक्टर एलएस ओझा डॉक्टर कृतिका अग्रवाल डॉ सुशील सिन्हा, अधिवक्ता रमाकांत ओझा, ने अपने विचार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लिया
इस अवसर पर भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने हाथ जोड़कर सभी से विजय का आशीर्वाद मांगा
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुशील सिन्हा सनातन एकता मिशन के संयोजक अशोक पाठक विधि प्रकोष्ठ कार्यक्रम के संयोजक जयवर्धन सिंह, एवं व्यापारी सम्मेलन के मुख्य संयोजक विद्युप अग्रहरी रहे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं नगर निगम चुनाव प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्रा ,कुंज बिहारी मिश्रा, पार्षद आशीष गुप्ता ,वरुण केसरवानी , राजेश केसरवानी, प्रमिल केसरवानी, सतीश चंद्र केसरवानी,आशुतोष पांडे,रामरक्षा द्विवेदी, राजेंद्र पांडे ,शशांक शेखर पांडे, सुधीर द्विवेदी, डॉक्टर पीयूष दीक्षित, डॉ अंजना खन्ना ,डॉ अशोक अग्रवाल, डॉक्टर घनश्याम आशीष टंडन ,रितु सिन्हा, आशुतोष श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव , चंद्रशेखर वैश्य, पवन दुबे ,मनोज पांडे, एवं व्यापारी सम्मेलन में विजय गुप्ता श्याम जी अग्रवाल हिमांशु खरबंदा , मुरारी लाल अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, सुशांत केसरवानी, रामजी केसरवानी, राकेश जैन, श्याम जी अग्रवाल, एवं सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे