भाजपाइयों ने निकाली धन्यवाद रैली
====================
प्रयागराज।महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व मे प्रयागराज महानगर की जनता को गृह कर एवं जलकर पर राहत के लिए जीआईएस सर्वे रद्द होने एवं जल मूल समाप्त होने को लेकर भाजपा मुट्ठीगंज मंडल एवं मुट्ठीगंज के व्यापारियों के द्वारा महापौर गणेश केसरवानी जी के प्रति धन्यवाद रैली निकालकर उनके प्रति आभार जताया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की *पार्षद दल की मुख्य सचेतक पार्षद किरन जायसवाल* ने कहा कि एक दशक से जल संस्थान जल मूल्य की मनमानी वसूली कर रहा था और यह सर्वे के नाम पर भवन स्वामी प्रताड़ित हो रहे थे अब जनता अपने मकान का स्वयं कर निर्धारण कर सकेगी और रोज-रोज नगर निगम के जोन कार्यालय मे चक्कर लगाने से उन्हें मुक्ति मिलेगी
इस अवसर पर *व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी , बसंत लाल आजाद एवं प्रमिल केसरवानी* ने कहा कि महापौर गणेश केसरवानी ने जनता से जो वादा किया था उसे उन्होंने पूरा किया उनका यह कदम आम जनता को गृह कर और जलकर में राहत पहुंचाएगी
*कार्यक्रम के संयोजक मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि* रहे
एवं *संचालन राजेश केसरवानी ने किया*
प्रमिल केसरवानी, विवेक अग्रवाल , पप्पू कटरा,सुभाष वैश्य, मनोज मिश्रा,अजय गुप्ता, गौरी शंकर वर्मा, अशोक कुमार ,छोटे बाबू,दिलीप केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल ,नीरज केसरवानी, किशन जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, सचिन गुप्ता, शिव निषाद ,हरीश मिश्रा, धीरेंद्र कुमार, सुनील दुबे,
क्षमा दुबे,पिंकी जायसवाल ,मीना कुमारी,अभिषेक ठाकुर, दिलीप केसरवानी, सुशील जैन ,अतुल खन्ना, सर्वेश पांडे, कौशल किशोर सिंह, प्रदीप यादव,कमलेश केसरवानी, आलोक वैश्य, गोपाल पाठक, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे