विधानसभा चुनाव 2022
चीफ रिपोर्टर
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं। इस चुनाव पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी पूरे जोर शोर से लोगों के बीच प्रचार कर रही है। बहन जी के नेत्रत्व में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एक बार फिर यू पी में सरकार बनाने के लिए तैयार है। प्रयागराज सोरांव विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी आनंद भारती चुनावी क्षेत्र में उतर चुके हैं। आनंद भारती युवा प्रत्याशी हैं। और सोरांव के युवाओं में इनकी खासी लोकप्रियता है। आनंद भारती के सोरांव विधानसभा के क्षेत्रों में लगातार दौरे जारी है। जन चौपाल के दौरान आनंद भारती ने कहा की उत्तर प्रदेश में बहन जी के नेतृत्व में हम सरकार बनाने के लिए पूरे तैयारी में हैं। बसपा के राज में शिक्षा और रोजगार पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।युवा शिक्षित होगा तो ही देश का भविष्य सुरक्षित हो पायेगा। बहन जी ने सभी को पहले भी नौकरियाँ दी थी और अभी भी हमारा यह हर संभव प्रयास है। कि प्रदेश में बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे। मैं आप लोगों से अपील करता हूं। कि आप लोग अपने वोट का सही इस्तेमाल करें ,योग्य उम्मीदवार को ही चुने जो कि जनता के सेवक के रूप में आपके बीच कार्य करें। बैठक में मंडल सेक्टर प्रभारी जगदीश गौतम, सम्मानित अध्यक्ष संतोष पाल, विधानसभा के मुखिया पंकज राणा, जिला महासचिव राजेंद्र दिवाकर, विधान सचिव नितिन,विधानसभा कोषाध्यक्ष शेखू राशिद आदि मौजूद थे।