जनता के आशीर्वाद से फिर खिलेगा कमल- ऋतु राज

होलागढ़। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम में ग्राम जगदीशपुर चांधन व करीमुद्दीनपुर में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों को रोली चंदन लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा आईटी प्रमुख ऋतुराज पांडेय उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी थी उसके बाद से योगी  के नेतृत्व में गरीब,किसान,नौजवानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई जिसका लाभ जनता ने बखूबी लिया पुनः आप सभी के आशीर्वाद से ही उत्तर प्रदेश में कमल खिलेगा ऐसा मुझे विश्वास आप सभी पर है। वहीं विधानसभा प्रभारी शोभनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रम जो भी हैं सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसको बूथ स्तर तक सफल बनाएं। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी सोभनाथ यादव, मंडल प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव, विधानसभा आईटी प्रमुख ऋतु राज पांडेय, मंडल अध्यक्ष राजू पाल, मंडल महामंत्री अशोक शंकर मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान अनिल विश्वकर्मा, मंडल मंत्री रेखा पटेल, शक्ति केंद्र संयोजक संजीव शुक्ला, शक्ति केंद्र संयोजक यशवंत सिंह, गणेश शंकर मिश्रा, बूथ अध्यक्ष हरीश चंद्र विश्वकर्मा, तुलसीराम सरोज, गणेश मौर्य, अरविंद मिश्रा,आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment