जनता की सेवा ही हमारी पहचान है – गणेश केसरवानी

 प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार उमेश चंद्र गणेश केसरवानी प्रयागराज महानगर के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया
  इसके अलावा स्वर्णकार धर्मशाला में क्षत्रिय सोनार युवक समिति  रामबाग में बंगाली सभा में, आर्य नगर मुट्ठीगंज एवं बाई का बाग बंगाली टोला में जनसंवाद कार्यक्रम में, आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन में  कहा की राष्ट्र सेवा जन सेवा हमारे सामाजिक जीवन का अंग रहा है जिसके कारण आप सभी लोगों का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का महापौर पद का उम्मीदवार बना उन्होंने आगे कहा कि मैं कुछ भी बन जाऊं पर सेवा का उपक्रम कभी नहीं तोडूंगा और आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा क्योंकि सेवा ही हमारी पहचान है और इस पहचान को मैं जीवन पर्यंत तक बनाए रखूंगा
      इसके अलावा उन्होंने चौफटका नीम सरांय, कर्बला चौराहा, रामबाग हनुमान मंदिर, बांसमंडी मुट्ठीगंज, मलाकराज, सुलेम सराय, , क्षेत्र में जनसंपर्क किया और  वार्ड संख्या 44, 53 का उद्घाटन किया वार्ड कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता, कार्यक्रम और कार्यालय, भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और इसी ताकत के बल पर हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाए हैं और गांव की पार्टी कार्यकर्ताओं का एक ऐसा दल है जहां हर कार्यकर्ता काम करते-करते ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंचता है
       इस अवसर पर क्षत्रिय सोनार युवक समिति के रोहित वर्मा, सतीश चंद केसरवानी, वरुण केसरवानी, संतोष पनामा, दिलीप केसरवानी, रईस चंद्र शुक्ला ,दिलीप चौरसिया संजय वर्मा जय कृष्ण गुप्ता, गिरी बाबा ,राजेश केसरवानी, संजय केसरवानी अशोक वर्मा परमानंद वर्मा, शिवम सोनी, इंद्रेश ,अनूप वर्मा, राजेश केसरवानी अजय अग्रहरि आनंद मिश्रा रितेश केसरी आशीष जायसवाल  नीरज गुप्ता, सत्या जायसवाल विनय जायसवाल शत्रुघ्न जायसवाल, सुनील जायसवाल, रवि साहू ,सीताराम गुप्ता, अभिलाष केसरवानी, सचिन गुप्ता ,मुकेश जायसवाल एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment