प्रयागराज । मुंशी राम प्रसाद की बगिया मुट्ठीगंज में भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल की बूथ सशक्तिकरण की कार्यशाला में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री नवरत्न कत्याल ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव में मिली पराजय से कांग्रेस छटपटा रही है और अहंकार में उपराष्ट्रपति के संवैधानिक एवं सम्मानित पद पर बैठे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड का अपमान कर रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है और कहा कि कांग्रेस की अपमान करने की आदत सी हो गई है इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कई बार अपमान किया था जिसका जवाब देश की जनता ने कमल खिलाकर दिया है और आगे भी आगामी होने वाले लोकसभा के चुनाव में देश की जनता कमल खिलाकर कांग्रेस के अहंकार को तोड़ेगी और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधान सेवक बनाएगी ।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शैलेंद्र मिश्रा एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि 25 दिसंबर को सभी बूथों पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में एवं 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के चार अमर पुत्रों के बलिदान की याद में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा और नरेंद्र मोदी की मन की बात का आयोजन सभी बूथों पर आयोजित किया जाएगा और इन सभी कार्यक्रमों को नमो एप्स एवं सरल ऐप पर अपलोड करने पर प्रकाश डाला ।
कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि ने किया और संचालन मंडल महामंत्री प्रभाकर मिश्रा एवं समापन महामंत्री शत्रुघ्न जायसवाल ने किया ।
इस अवसर पर लल्लू मिश्र विनोद सोनकर ,लव कुश केसरवानी, अर्चना केसरवानी, गोपाल पाठक, पद्माकर श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता,रितेश केसरवानी,जमुना प्रसाद द्विवेदी, कमलेश केशरवानी, नीरज केसरवानी, राजेश शर्मा, रवि, हिमांशु सोनकर, कुक्कू सोनकर, सदन निषाद दिनेश चंद्र, मुकेश जोशी, संजय केसरवानी,राजेंद्र ,सुमित कुमार अनिल गौड़ , शैलेंद्र एवं सैकड़ो मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।