जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में ईसा मसीह के अवतरण दिवस पर विद्यार्थियों ने अपने अनूठे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाया।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने गीत,संगीत, नृत्य आदि विविध माध्यमों से प्रभु को याद किया। प्रभु जीसस की जन्म कथा का अभिनय, जिंगल बेल पर नन्हे मुन्नों की नृत्य प्रस्तुति, क्रिसमस कैरल्स की मधुर धुनें व गायन, क्रिसमस नृत्य, संगीतात्मक नृत्य प्रस्तुति, एंजेल नृत्य, सामूहिक काव्य पाठ, आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों, रंग-बिरंगे परिधानों और सैंटा क्लॉज़ की वेशभूषा में विद्यार्थियों को देखकर सभी उल्लासित हुए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सांता क्लॉज़ का आगमन। संता ने विद्यार्थियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्या को टॉफ़ी व उपहार वितरित किए जिससे सभी प्रफुल्लित हो उठे। प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई दी तथा इस पर्व के मुख्य संदेश- शांति, सद्भाव, त्याग एवं दूसरों को प्रसन्नता बांटने आदि गुणों का अपने जीवन में भी पालन करने को कहा। विद्यार्थियों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों की उन्होंने सराहना की व उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।