प्रयागराज । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को 37 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने नये भारत के निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी दलित जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता का ही परिणाम था कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत छूआछूत को खत्म किया गया । कहा कि स्व.राम के कारण ही सरकार ने दलितों को आर्थिक एवं शैक्षणिक सुविधायें प्रदान की और अधिकार संपन्न बनाया । प्रारंभ में कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करू श्रद्धांजलि दी ।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, राजेश राकेश, हरिकेश त्रिपाठी, भोले सिंह, परवेज़ सिद्दीकी, विनय पांडेय, अजेंद्र गौढ़, राम मनोरथ सरोज, बॄजेश गौतम, कामेश्वर सोनकर , अनूप सिंह, इरशादउल्ला, प्रदीप द्विवेदी, संजय जाटव , विशाल सोनकर, सुशील मिश्रा आदि मौजूद थे ।