प्रयागराज ! बहरिया करनाईपुर ,बहरिया थाना क्षेत्र के कलीपुर गांव कि प्रधान पूनम देवी के पति राजू पासी के खिलाफ ऊसी गांव कि एक महिला नें छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए बहरिया थाने में लिखित तहरीर दी है। जिससे हरकत में आयी बहरिया पुलिस नें आनन-फानन में प्रधान पति को पकड़ कर जेल भेज दिया। कालीपुर गांव निवासी जलजीत कुमार का आरोप है कि पुरानी रंजिश के तहत प्रधान पति राजू पासी दबंगई से हमारे घर पर आया और पिस्टल दिखाते हुए हम लोगों से जबरदस्ती मारपीट की इसका विरोध करने पर हमारी जमकर पिटाई की और हमारे घर की महिला को कपड़े फाड़ कर छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया। जिससे डरे सहमें हम लोग बहरिया थाने पहुंचे और उनके खिलाफ तहरीर दी है तहरीर देने वाला युवक नें बताया कि प्रधान पति हमेशा हम लोगों को मारता पीटता रहता था दबंग होने के कारण हम लोग कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे थे। हद तो तब हो गई जब प्रधान पति घर में मौजूद महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा आजीज जाकर हमको कार्रवाई करनी पड़ी लिखित तहरीर पाते ही बहरिया पुलिस हरकत में आ गयी और रविवार रात से ही कई जगह दबिश देने के बाद प्रधान पति राजू पासी को उसके घर से पकड़ पायी और तुरंत ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर के जेल भेज दिया है। इस मामले की बहरिया पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...