प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया रामपुर उर्फ दौलतपुर में मंगलवार सुबह बस्ती के अन्दर बने कुएं में एक छुट्टा गोवंश अचानक गिर गया जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी तथा सांड़ को कुएं से बाहर निकालने का जुगाड़ लगाया जाने लगा । उसके बाद ग्रामिणों ने कुएं पानी भरने का प्रयास किया लेकिन मवेसी को कुएं से बाहर निकानलने में असफल रहे । ग्रामिणों ने डायल 112 को फोन करते हुये पशुधन विकास अधिकारी को भी सूचना दिया । डायल 112 पुलिस मौके पर गयी और कहा कि ग्राम प्रधान से बोलों इसमे दो-तीन इंजन लगाकर पानी भरवायें तभी कुछ सम्भव हो सकता है । खबर लिखे जाने तक ग्रामीण गोवंश को निकालने का प्रयास जारी रखा । मौके पर विपिन यादव (प्रभू चैधरी), विवेक यादव, गिरीश यादव, दिनेश मौर्य, अमित यादव वंसल, सुनील यादव, धर्मराज मौर्य ग्राम प्रधान ।
छुट्टा गोवंश कुएं में गिर जाने से ग्रामीण हलाकान
