प्रयागराज। एस ओ जी एवं कैन्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर म्योराबाद चैराहे के समीप से अन्तरजपदीय असलहों की तस्करी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफतार किया। तस्करों के कब्जे से एक रिवाल्वर समेत चार असलहे और ग्यारह बम बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में अवैध तरीके से रहने वाला छात्र अनुराग सिंह पुत्र अमर नाथ निवासी कुंआडीह थाना सराय इनायत गिरोह का सरगना है। इसके खिलाफ शहर के कर्नलगंज, जार्जटाउन, झूंसी, कैन्ट थाने में मुकदमे दर्ज हैं। इसके सहयोगी कैन्ट थाने के राजापुर निवासी अवैश हुसैन उर्फ लाला पुत्र एजाज़ हुसैन और प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के कोढ़रा जीतपुर निवासी सुप्रीम सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह गिरफ्तार किए गए हैं।
उक्त गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एस.ओ.जी. प्रभारी वृंदावन राय एवं उनकी टीम तथा कैन्ट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर गिरफतार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।