छात्र के अपहरण का केस, हडकंप

लालगंज, प्रतापगढ़। छात्र के लापता होने को लेकर परिजनो मे रोना बिलखना मचा हुआ है। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवली रेहुआ लालगंज के ज्ञानेन्द्र सिंह का पुत्र बालेन्द्र सिंह 13 बापू इण्टर कालेज रेहुआ लालगंज मे कक्षा आठ का छात्र है। परिजनो के मुताबिक बालेन्द्र बीती गुरूवार को साइकिल से घर से स्कूल गया। दोपहर इंटरवल होने पर वह स्कूल के बाहर निकला। किंतु इसके बाद वह स्कूल वापस नही लौटा। इधर लापता छात्र के देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे। खोजबीन पर मालूम हुआ कि विद्यालय परिसर मे उसकी साइकिल भी खडी मिली। परिजनो ने बालेन्द्र की दो दिनो तक खोजबीन की किंतु उसका कहीं पता नही चल सका। शनिवार को छात्र के पिता की तहरीर पर उदयपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। वहीं किशोर छात्र की गुमशुदगी को लेकर परिजनो मे बेचैनी देखी जा रही है। 

Related posts

Leave a Comment