प्रयागराज। डॉ एस .एन बासु पूर्व माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय बहादुरगंज के प्रांगण में स्वाती फाउंडेशन लखनऊ प्रयागराज के ब्रांच के द्वारा *प्रधानाचार्य डॉ अर्चना सिंह* के अगुवाई में विद्यालय के 125 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र कुमार मिश्र बबुआन* ने बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनके भविष्य को गढ़ने का काम संभ्रांत समाज के सभी लोगों को करना चाहिए इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि *भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी* ने कहा कि छात्रों के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है और विद्यालय को भी मंदिर बनाने का काम हमारे शिक्षक करते हैं
इस अवसर पर *पार्षद सुनीता चोपड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा , समाजसेवी प्यारेलाल जायसवाल* ने बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किया
कार्यक्रम का *संचालन अध्यापक घनश्याम मौर्य* ने किया
इस अवसर पर आनंद कुमार मिश्रा, नागेंद्र प्रसाद पांडे, कौशल किशोर ,प्रशांत सिंह, जागृति पांडे, परवेज खान, शिव प्रसाद गिरी, पन्नालाल कुशवाहा, सुरेंद्र गुप्ता आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे