छात्रा के अपहरण का केस, हडकंप

प्रतापगढ़। कोतवाली के खलहिया हण्डौर गांव से छात्रा के गायब होने से सोमवार को हडकंप मच गया। गांव के रामशिरोमणि ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी पुत्री क्रांति देवी 18 बीती अठारह जनवरी को सुबह दस बजे क्षेत्र के तिना चितरी स्थित बूढेश्वर नाथ महाविद्यालय पढने के लिए निकली थी। देर शाम तक वह स्कूल से घर वापस नही लौटी तो परेशान परिजनो ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की किंतु सफलता हाथ नही लग सकी। छात्रा के गायब होने को लेकर परेशान पिता ने सोमवार को कोतवाली मे पुलिस को तहरीर सौपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment