मऊआइमा (प्रयागराज) । छह वर्षीय मासूम ने क़ुरआन की सभी तीस सिपारे मुकम्मल कर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रौशन किया बल्कि उसकी इस उपलब्धि से मोहल्ला पड़ोस के साथ समूचे कस्बे का गौरव बढ़ा है।
मऊआइमा कस्बे के अठभय्यन परिवार के हाजी मोहम्मद वासिक की पुत्री हलीमा ने महज छह वर्ष की आयु में क़ुरआन के सभी सिपारे मुकम्मल कर कीर्तिमान स्थापित किया। उसके इस उपलब्धि पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उसे फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर चेयरमैन शोएब अंसारी,जाबिर अंसारी,अय्यूब अंसारी,मोहम्मद शरीफ,अब्दुल्ला अंसारी,जावेद असलम,मोहम्मद हारून,मोहम्मद कामिल,मोहम्मद हामिद,उमैर अंसारी,कमर अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।