छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न, मिजोरम में भी प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई बंद

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज संपन्न हुआ। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए। वहीं मिजोरम का मतदान भी संपन्न हो चुका है जहां विधानसभा की 40 सीटे हैं। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने गृह नगर कवर्धा में मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। 20 सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे और पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती थी। ये 20 सीटें ज्यादातर नक्सली इलाकों में थी। यही कारण था कि सुरक्षा को लेकर सावधानियां बढ़ती गई थी। नक्सलियों की ओर से चुनाव के बहिष्कार की भी घोषणा कर दी गई थी। शाम पांच बजे तक इन सीट के लिए कुल 40,78,681 मतदाताओं में से 70.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए तथा जिले के टोंडामरका शिविर के पास नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सीआरपीएफ कमांडो घायल हो गया। पहले चरण के मतदान के साथ ही इन 20 सीट के 223 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम बंद हो गई जिसका फैसला तीन दिसंबर को होगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए जिनमें से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 40 हजार और राज्य पुलिस के 20 हजार जवान शामिल हैं।

मिजोरम में भी डाले गए वोट

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान खत्म हो गया। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 77.32 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। एएनआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम 4 बजे संपन्न हुआ। मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने बताया कि मतदान ‘‘शांतिपूर्ण चला और अभी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में कोई दिक्कत नहीं है।’’ सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है और आम आदमी पार्टी (आप) ने चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आइजोल में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खामी की खबर आयी, जहां मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने वोट डाला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुबह रामलुन वेंगलई प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में गए लेकिन उस समय ईवीएम काम नहीं कर रही थी। इसलिए वह घर लौट गए और वोट डालने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर फिर आए।’’

Related posts

Leave a Comment