छतरगढ मे शिक्षा चौपाल आयोजित

शैक्षिक योजनाओ की दी गयी जानकारी.
नारीबारी,प्रमोद बाबू झा,
विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत  छतरगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय मे  मंगलवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ .मुख्य अतिथि
खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार ने  सरकार के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजनाओं के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दिया.  कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भारत निषाद ने किया ,श्री निषाद ने कहाकि गांव के सभी लोग जागरुक होकर अपने बच्चो को स्कूल अवश्य भेजे तथा शिक्षा योजनाओं का लाभ उठाये इस मौके पर इप्रअ , श्याम जी मिश्रा अरुण कुमार मिश्रा रविंद्र नाथ गौतम गौरव कुशवाहा राजेंद्र कुमार कुशवाहा के अलावापिकी सिह,प्र अ,सुरेशकुमारमिश्र. पंकज सिह पटेल,शोभनाथ निषाद, गुलाब व कमला प्रसाद सहित शिक्षक शिक्षिकाएंअभिभावक व वच्चे   मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment