छठ ब्रतियों भगवान भास्कर को उगते हुए दिया अर्घ्य , छठ पर्व की कोरांव क्षेत्र में दिखी धूम

कोरांव /प्रयागराज। सूर्य आराधना का महापर्व डाला छठ कोराव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांधी चौराहे के पास ,  अटल सरोवर तालाब के पास,  तराव, खजूरी , पथरताल कुकुरहटा, सीकरो , चांदी,  टीकर  पावरी, खीरी ,लेडियारी , नीबी सभी जगह पर  विधि विधान पूर्वक के साथ ही  बड़े  हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया ।  छठ पूजा में सूर्य देवता की आराधना की जाती है । इस पूजा की शुरुआत नहाए खाए के रूप में होती है छठ पर्व का हर एक चरण न केवल धार्मिक रूप से बल्कि   आध्यात्मिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। छठ पूजा हिंदू धर्म का चार दिवसीय उत्सव है जो कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक मनाया जाता है । छठ पर्व में सूर्य देवता की शक्तियों की आराधना की जाती है ,  जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी उषा और प्रत्यूषा का भी पूजन शामिल है । व्रतधारी इस पर्व के दौरान 36 घंटे का निर्जल व्रत रखती हैं , और इस दौरान भोजन जल के साथ ही  बिस्तर का भी त्याग करते हैं ।छठ पर्व का आरंभ नहाए खाए से होता है जो शारीरिक और आध्यात्मिक शुद्धि का पहला कदम है । बृहस्पतिवार को भगवान भास्कर के  पर्व की तैयारी को व्रती महिलाओं ने अंतिम रूप दे दिया  उगते सूर्य को अर्घ्य दिया ।
छठ पर्व का उद्देश्य
छठ पर्व का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता की उपासना करना है ,जो जीवनदाई ऊर्जा और प्रकाश का स्रोत माने जाते हैं । उनका पूजन हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करता है, आध्यात्मिक दृष्टि से सूर्य उपासना आत्मा की जागरूकता और आत्मज्ञान का प्रतीक है।
नगर पंचायत कोराव में उगते हुए सूर्य को अर्ध देते समय प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा, डॉ अनिल पांडे, भूपेंद्र चौधरी, उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ला ,पूर्व नगर अध्यक्ष नर्सिंग कुमार केसरी उर्फ गोपाल जी, सभासद शैलेश सिंह शैलू,बहादुर शाहनगर सभासद प्रतिनिधि विजय जायसवाल सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग छठ पूजन के घाटों पर उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment