छठ पूजा की को लेकर महापौर ने घाटों का किया निरीक्षण

प्रयागराज।
छठ महापर्व पर शहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी सोमवार को प्रयागराज के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोड़वा जेटी घाट मिनटोपर्क, संगम घाट, बलुआघाट, मौज़गीर घाट, गऊघाट अरैल घाट और दारागंज घाट का दौरा कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, घाट के किनारे काफी गंदगी पाई गई, कीचड़ पाया गया  महापौर जी द्वारा निर्देश दिया गया कि घाट की समुचित सफाई, लेवलिंग का कार्य तथा बालू से भरी बोरियो द्वारा घाट बनाने का कार्य, बैरिकेटिंग का कार्य कराया जाए जिससे आने वाले श्रधालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उन्होंने घाटों पर अस्थायी शौचालय और चैंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया। घाटों पर उचित रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट अस्थाई व स्थाई तौर पर लगाने की बात कही। उन्होंने  नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि घाटों पर ऐसी व्यवस्था करिए कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों की सफाई पूरे साल के लिए सुनिश्चित करें इसे श्रद्धालु साल भर घाटों पर पूजा पाठ कर सके। निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार मुख्य अभियंता सिविल, संजय कटिहार मुख्य अभियंता विद्युत, उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता, नजमी सहायक अभियंता, आर के लाल अधिशाशिय अभियंता, राम सक्सेना अवर अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता गण, जलकल विभाग के अधिकारी गण, जोनल अखिलेश त्रिपाठी संजय ममगई एवं श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment