चौफटका चकनीरातुल पंडाल में मां दुर्गा की वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई कलश स्थापना

प्रयागराज ! दुर्गा पूजा कमेटी चौफटका चकनीरातुल प्रयागराज गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कोविड-19 के अनुपालन के साथ 18 वां दुर्गा पूजा उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रही है लोगों में बड़ा उत्साह है ढोल नगाड़ा मां के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने मां की मूर्तियों को पंडाल में स्थापित किया पूजा अर्चना व बड़े विधि विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापित कर पूजा उत्सव शुरू हुआ लोगों  उत्साह है पंडित जी ने या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ,मंत्रों के साथ मां के जयकारे लगवाए महिलाएं बच्चों ने रात्रि  10 बजे तक मां के आगमन पर भजन गायन व नृत्य कर खुशी का इजहार किया जिसकी व्यवस्था कमेटी के लोग बड़ी मुस्तैदी से कर रहे हैं जिसमें संस्था के संरक्षक सर्व श्याम सुंदर सिंह पटेल, अध्यक्ष अमरनाथ यादव, उपाध्यक्ष ओम पासी ,महामंत्री भोला कुमार ,पंडाल मंत्री कुलदीप, डॉक्टर राजेश ,शिव कुमार यादव ,मोनू ,साहिल ,सौरभ, सोमू ,राहुल वर्मा ,श्रीमती कलावती यादव, कुमारी मोनी ,कुमारी कुसुमलता बर्मा, अनिल कुमार भारती ,रोमा भारती ,बच्चा जी श्याम ,नरेश ,शिव कुमार केसरवानी, मोनू राज आदि लोग बड़े सेवा भाव से व्यवस्था देख रहे हैं यह पूजा लगातार 15 अक्टूबर तक चलेगी व इसी दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार तालाब में किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment