चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

प्रयागराज। देश क़े पांचवे प्रधानमंत्री, किसान नेता भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज सपा कार्यालय मे मनाई गई।
  पूर्व प्रधानमंत्री स्व चरण सिंह जी क़े चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए सपा जनों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों क़े हितों को लेकर आजीवन संघर्ष किया।देश क़े पांचवे प्रधानमंत्री बने। किसानों, गरीबों, समाज क़े कमजोर वर्गों क़े हितों मे अनेको ऐतिहासिक फैसले लिये।उनके संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए सपा क़े संस्थापक मा मुलायम सिंह यादव प्रदेश ही नहीं देश भर मे किसानों, नौजवानों सहित आम आदमी की आवाज बने। वर्तमान मे समाजवादी पार्टी क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी उनकी नीतियों पर चलकर नई ताकत क़े रूप मे उभर चुके हैं।
  महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने अपनी पुरानी यादें ताज़ा करते हुए कहा कि हंडिया कि एक जनसभा मे चौधरी साहब मुख्य अतिथि थे उसमें मैंने संचालन किया था। वह किसानों क़े असली रहनुमा थे।
सपा क़े मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने कहा कि चौधरी साहब भारतीयता और सादगी क़े प्रतीक थे उन्होंने प्रदेश क़े मुख्यमंत्री एवं देश क़े प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए किसी फैसले को  अमली जामा पहनाने मे जिस राजनैतिक इच्छा शक्ति क़ा परिचय दिया जो मिशाल पेश किया वह अनुकरणीय है।
 इस मौके पर सर्व श्री अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, दान बहादुर मधुर, डॉ राजेश यादव, शांति प्रकाश पटेल,  आर एन यादव,नाटे चौधरी, आसुतोष तिवारी, रतन राणा,असगर अली अंसारी, सुरेश श्रीवास्तव, भोला यादव, अमर सिंह, चाँद मोहम्मद,सचिन श्रीवास्तव , कृष्ण राज यादव, प्रभाकर कृष्णा, वंश बहादुर,आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment