चौक में भी अब पब्लिक टॉयलेट

 महापौर ने शहर में चार शौचालय का किया उद्घाटन
==========================
स्वच्छ महाकुंभ अभियान को गति देगा नगर निगम का शौचालय- महापौर
प्रयागराज। दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ-2025 की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए प्रयागराज नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। शहर को नया रूप देने के साथ ही रात-दिन सफाई अभियान जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार 2 जनवरी को महापौर श्री गणेश केसरवानी जी ने चार नए शौचालयों का उद्घाटन किया है। इसमें लूकरगंज, चौक, बलुआघाट और कटरा क्षेत्र शामिल है। इसका सबसे बड़ा फायदा चौक क्षेत्र में लोगों को मिलेगा, जो लंबे समय से पब्लिक टॉयलेट की मांग कर रहे थे।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लूकरगंज के वार्ड-28 में मछली मंडी, चौक के वार्ड-95 में केसर विद्यापीठ के पास, बलुआघाट में सत्तीचौरा और कटरा में पानी की टंकी के पास नए शौचालय बनाए गए हैं। उद्घाटन समारोह में पार्षद एवं नगर निगम की उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता दरबारी, पार्षद  नेम यादव, पार्षद  विद्या द्विवेदी, पार्षद श्रीमती सोनिका अग्रवाल आनंद घड़ियाल जी क्षेत्रीय नागरिक गण रोचक दरबारी, गौरव गुप्ता सुमित वैश्य अजय अग्रहरि शत्रुध्न जायसवाल विष्णु त्रिपाठी दिनेश विश्वकर्मा शिवमोहन गुप्ता ओपी द्विवेदी मयंक दुबे अमन कटरा सुधांशू चंद्रा सहित नगर निगम के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। फिलहाल शहर भर में 226 कम्युनिटी पब्लिक टॉयलेट हैं। इनमें से 84 टॉयलेट्स की देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसियों को दी है। जबकि 42 कम्युनिटी-पब्लिक टॉयलेट के रखरखाव और साफ-सफाई का जिम्मा डूडा के हवाले है।
महापौर  गणेश केसरवानी ने बताया कि सभी शौचालयों की सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुराने शौचालयों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। कई स्थानों पर शौचालयों की दीवारों पर पेंटिंग कराकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर रूप दिया गया है। महाकुम्भ के मद्देनजर स्पेशल टॉयलेट भी बनवाए गए हैं। महाकुम्भ के दौरान शहर भर के मुख्य मार्गों किनारे 96 मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment