नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, आम तौर पर दो प्रांतीय सीमा की नारीबारी चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग 30पर होने से यू कहा जाय कि पुलिस चौबीस घंटे जागती है ,मगर हाल ही मे वर्तमान चौकी प्रभारी के ट्रान्सफर की खबर सुनने के बाद शायद बिलो मे घुसे चोर उचक्के मौके का लाभ उठाना शुरू कर दिये है हालाकि अभी पुराने चौकी प्रभारी नारीबारी मे ही है , मिली जानकारी के अनुसार
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारी बारी में चोर ट्रैक्टर के सेल्फ खोल ले गए , भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना नारीबारी चौकी को दिया । वता दे कि नारीबारी पुलिस चौकी से लगभग 250मीटर हाइवे पर बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र नरेशमणि शुक्ला निवासी नारीबारी का ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा था जिसमें 21 त की रात को चोरों ने हाथ साफ किया , भुक्तभोगी ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी । बता दें कि इसके पूर्व भी इनके ट्रैक्टर के पार्ट चोरी हो चुके हैं भुक्तभोगी ने पुलिस से चोरी की घटना का खुलासा कर कार्यवाही की मांग की है ।