प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन ग्राम प्रधान के भाई के घर की कुंडी काटकर चोर रविवार की रात नकदी एवं जेवरात समेत लाखों की सम्पत्ति उठा ले गए। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
औद्योगिक के तेंदुआवन ग्राम सभा के प्रधान अनिल पाण्डेय व उसके भाई नवीन पाण्डेय का परिवार रविवार की शाम माघ मेला चला गया। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा तो नवीन के घर की कुंटी टूटी हुई थी और दरवाजा खुला हुआ था। यह देखते ही पड़ोसी नवीन को फोन करके बताया। खबर मिलते ही नवीन पण्डेय अपने परिवार के साथ घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फोंरेसिंक टीम को बुलाया। नवीन पाण्डेय के मुताबिक उसका परिवार पुरोहित काम माघमेला में करता है। रविवार की शाम घर की महिलाएं भी चली गई थीं।