प्रयागराज । करनाईपुर,थाना बहरिया क्षेत्र के मैलहा गांव में मंगलवार आधीरात को मोबाइल लेकर भाग रहे चोर को ग्रामिणों ने पकड़ लिया । जानकारी के अनुसार मैलहा गांव निवासी पुत्र पन्नालाल प्रजापति अपने घर के बाहर चारपाई पर तकिया के बगल मोबाइल रख कर सो रहा था । रात करीब 12 बजे चार अज्ञात चोर एक बाइक से आये और उसमें से एक व्यक्ति मोनू की मोबाइल लेकर भागने लगा तभी मोनू की आंख खुल गयी और उसने मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया और चोर-चोर की आवाज करके शोर मचाने लगा जब तक ग्रामीण एकत्र होते तब तक चोरों ने मोनू पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे मोनू का सिर फट गया लेकिन मोनू ने पकड़े हुये चोर अखिलेश कुमार पुत्र गंगाराम ग्राम डिगरी थाना सोरांव को नही छोड़ा ग्रामिणों को आते देख उक्त अज्ञात तीन चोर बाइक लेकर भाग गये । मोनू ने रात में ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । और पकड़े हुये चोर को पुलिस को शौप दिया । बहरिया पुलिस ने चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
चोरी करके भाग रहे युवक को ग्रामिणों ने दबोचा, मुकदमा
