चेन्नई में ‘धोनी-धोनी’ की गूंज, कप्तान को देख झूमे फैंस; जडेजा ने दिखाया ‘पुष्पा’ का स्टाइल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम होगी। उद्घाटन मैच में ही दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सामना युवा कप्तान हार्दिक पांड्या से होगा। चेन्नई की टीम सीजन की तैयारी अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में कर रही है।

चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस सीजन में पहली बार प्रशंसकों के बीच अभ्यास किया। इसे देखने के लिए हजारों प्रशंसक स्टेडियम में थे। जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम एंट्री मैदान पर हुई तो चारों ओर धोनी-धोनी गूंजने लगा। फैंस अपने कप्तान को देखकर खुशी से झूम रहे थे। सोशल मीडिया पर चेन्नई ने इसका वीडियो शेयर किया है। धोनी बल्ला लेकर मैदान पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें रवींद्र जडेजा दिखाई दे रहे हैं। उन्हें भी स्थानीय फैंस काफी पसंद करते हैं। जडेजा ने भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के स्टाइल को कॉपी किया। वहीं, पिछले सीजन में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी देखकर प्रशंसक काफी खुश हुए। चाहर ने सबको फ्लाइंग किस दी। चेन्नई के प्रशंसकों को काफी समय बाद अपने खिलाड़ियों को होम ग्राउंड पर देखने का मौका मिला। वह मैच के अलावा अभ्यास सत्र को भी देखना नहीं भूलते। हमेशा बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले सीजन में 14 में से 10 मैचों में हारी थी। उसे सिर्फ चार जीत मिली थी। चेन्नई के आठ अंक थे। उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के भी आठ ही अंक थे, लेकिन वह नेट रनरेट में पीछे रहा था। मुंबई की टीम 10वें पायदान पर रही थी। टॉप-4 में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स रही थीं। गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। चेन्नई की टीम पिछले सीजन की निराशा को भूलकर नई शुरुआत करने उतरेगी।

Related posts

Leave a Comment