लवलेश मिश्र
प्रयागराज । फूलपुर लोकसभा के तहत इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा के प्रबंध समिति की बैठक महानगर कार्यालय सिविल लाइंस में आयोजित हुई।बैठक में प्रभारी फूलपुर लोकसभा बालेंदु मणी त्रिपाठी ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में विपक्षियों को चारों खाने चित्त कर देंगे बस कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत से पीछे नहीं हटना है. हर बूथ पर 370 प्लस वोट का लक्ष्य लेकर चलना है ।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व का लोहा दुनिया मान चुकी है. इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा विपक्षियों को करारा जवाब देने जा रही है किंतु इसके लिए वन बूथ 20 यूथ के फार्मूले पर चलना होगा ।
फूलपुर लोकसभा संयोजक फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने हर बूथ पर 370 प्लस वोट का आह्वाहन किया है इसका मतलब अब पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को चैन से नहीं बैठना है विजय अभियान तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रभारी फूलपुर लोकसभा बालेंदु मणी त्रिपाठी, संयोजक फूलपुर लोकसभा गुरु प्रसाद मौर्य, प्रयागराज प्रभारी महानगर रमेश चंद्र श्रीवास्तव,संजय गुप्ता, शशि वाष्णेय, विक्रमजीत सिंह भदोरिया कुंज बिहारी मिश्रा, धीरेंद्र ओझा, विश्वविद्यालय मंडल अध्यक्ष अवनीश तिवारी ,लवलेश मिश्रा, राकेश भारती,, प्रशांत शुक्ला, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, आदि प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित थे।